नारनौल : वाहनो की चेकिंग के दौरान मिले 15.30 लाख रुपए

  1. Home
  2. Breaking news

नारनौल : वाहनो की चेकिंग के दौरान मिले 15.30 लाख रुपए

narnaul


हरियाणा के नारनौल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जिले में विभिन्न नाकों से करीब 15 लाख 30 हजार की राशि बरामद की। इस राशि को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया है। थानों की पुलिस टीमों और एफएसटी की टीमों के द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसलिए चुनाव आचार संहिता के चलते नगदी जब्त कर मामला संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब, अवैध कैश तस्करी को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर 12 नाके लगाए गए हैं, इसके अतिरिक्त थानों की टीमों द्वारा भी नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही है। आज जिले के सभी थानों की टीमों और एफएसटी की टीमों द्वारा चैकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद कर जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा जिले के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद किया गया है, वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को चेक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National