पलवल : दो युवको पर 15 लोगो ने किया हमला , मामला दर्ज
पलवल में 10 से 15 लोगों ने दो युवको की पिटाई कर दी। जब शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट का विरोध ठेके की दुकान के मालिक और उसके भाई ने किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शहर थाना पुलिस ने ठेके की दुकान के मालिक की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रायपुर गांव निवासी मैंनपाल रावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पलवल-हथीन मार्ग पर रायपुर गांव में अपनी दुकानों में एक में ऑफिस और दूसरी शराब के ठेकेदार को किराए पर दी हुई है। शाम के करीब सवा आठ बजे शराब के ठेके से सेल्समैन का फोन आया कि 15-20 लोग मुझे दुकान से बाहर खींच रहे है। जल्दी आ जाओ नहीं तो ये मुझे जान से मार देंगे और दुकान को लूटकर ले जाऐंगे। वह तुरंत अपने भाई चमन के साथ ठेके पर पहुंचा तो वहां 15-20 लड़के ठेके पर सेल्समैन के साथ गाली-गलौज कर उसे दुकान से बाहर खींच रहे थे।
उसने (मैंनपाल) ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया, उसका भाई चमन बचाने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। एक आरोपी ने हाथ में लिए देसी कट्टा के बट से उसके मुंह पर हमला कर दिया तो उसकी नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद राहगीर और ग्रामीण मौके पर आ गए तो आरोपी भागने लगे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक और उसकी बाइक को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम-पता रजपुरा गांव निवासी शिवम बताया। उसने अपने अन्य साथियों के नाम पता दुर्गापुर गांव निवासी सौरव, गौरव, विकास, नितिन, संजू, लोकेश, कुलदीप, गौरव, अरुण और 4-5 अन्य थे, जिनके वह नाम नहीं जानता।
रायपुर गांव निवासी मैंनपाल रावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पलवल-हथीन मार्ग पर रायपुर गांव में अपनी दुकानों में एक में ऑफिस और दूसरी शराब के ठेकेदार को किराए पर दी हुई है। शाम के करीब सवा आठ बजे शराब के ठेके से सेल्समैन का फोन आया कि 15-20 लोग मुझे दुकान से बाहर खींच रहे है। जल्दी आ जाओ नहीं तो ये मुझे जान से मार देंगे और दुकान को लूटकर ले जाऐंगे। वह तुरंत अपने भाई चमन के साथ ठेके पर पहुंचा तो वहां 15-20 लड़के ठेके पर सेल्समैन के साथ गाली-गलौज कर उसे दुकान से बाहर खींच रहे थे।
उसने (मैंनपाल) ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया, उसका भाई चमन बचाने आया तो उस पर भी हमला कर दिया। एक आरोपी ने हाथ में लिए देसी कट्टा के बट से उसके मुंह पर हमला कर दिया तो उसकी नाक से खून बहने लगा। जिसके बाद राहगीर और ग्रामीण मौके पर आ गए तो आरोपी भागने लगे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक और उसकी बाइक को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम-पता रजपुरा गांव निवासी शिवम बताया। उसने अपने अन्य साथियों के नाम पता दुर्गापुर गांव निवासी सौरव, गौरव, विकास, नितिन, संजू, लोकेश, कुलदीप, गौरव, अरुण और 4-5 अन्य थे, जिनके वह नाम नहीं जानता।