गोहाना : 2 बाइको की हुई टककर , 2 हुए घायल

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना : 2 बाइको की हुई टककर , 2 हुए घायल

gohana


गोहाना| रुखी छिछड़ाना रोड पर दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमे 2 युवक घायल हो गए जिनमे से एक  रोहतक जिले के गिझी गांव का निवासी है जिसका नाम आलोक है और दूसरा दतौड़ निवासी शुभम है। घायल आलोक ने बताया कि वह दोस्त शुभम के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से भैंसवान खुर्द आया था। बाइक शुभम चला रहा था। छिछड़ाना रोड पर नए तालाब के नजदीक रूखी की तरफ से तेज गति में आ रही बाइक चालक ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इससे वे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइक चालक अभी फरार है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National