उत्तर प्रदेश : 2 बाइको की हुई टक्कर , फिर ट्रक ने रौंदा , 3 की मौत

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर प्रदेश : 2 बाइको की हुई टक्कर , फिर ट्रक ने रौंदा , 3 की मौत

up


उन्नाव जिले में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दयानीय मामला सामने आया जहां दो भाई हादसे का शिकार हो गए। शिकार हुए अभिषेक और अभय दो ही भाई थे। उनकी कमाई से घर चलता था। दोनों भाई मजदूरी कर परिवार चलाते थे। आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा मियागंज के मोहल्ला नेवातीटोला निवासी वंशराज का पुत्र अभिषेक (20), अपने छोटे भाई अभय (17) और ममेरे भाई जय राठौर (14) के साथ मियागंज चौराहा के पास आम मंडी में मजदूरी करता था। शुक्रवार शाम मजदूरी करने के बाद तीनों घर गए थे।शाम को तीनों एक ही बाइक से घूमने के लिए निकले थे।
कुछ देर बाद मां संतोषी से घूमने जाने की बात कहकर निकले थे। मां ने मना भी किया, लेकिन वह नहीं माने। बाइक से तीनों निकल पड़े। घर से करीब दो किलोमीटर दूर पहुंचे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। कुछ देर पहले जिस मां ने बच्चों को पानी दिया, चाय पिलाई। उसे दोनों बेटों की मौत की खबर पहुंची तो वह बदहवास हो गई और गश खाकर गिर गई। अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भाईयों के पिता वंशराज दिल्ली में मजदूरी करते हैं। दोनों बच्चों की मौत की जानकारी पर घर के लिए निकले हैं।
हादसे का शिकार हुआ जय दो भाईयों में बड़ा था। वह हाईस्कूल का छात्र था। पिता बबलू भी मजदूरी करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति सही न होने से वह भी अपने ममेरे भाईयों के साथ काम पर जाता था। इस समय छुट्टी होने से वह आम की मंडी में काम करने जाता था। एक ही मोहल्ले में पूरा परिवार रहने से तीनों एक साथ जाते और आते थे। बेटे की मौत से पिता के साथ मां ललिता छोटा भाई सूर्या और अन्य परिजन बेहाल हैं।
फीपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर देर शाम 7:20 बजे दो तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई थी। सड़क पर गिरे एक बाइक पर सवार तीन भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। दूसरी बाइक पर सवार युवक की हालत गंभीर है।
हादसे से आक्रोशित परिजनों ने हंगामे का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने समझाकर शांत करा दिया। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बाइकों की टक्कर में सभी सड़क पर गिरे थे। तभी लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक से तीन युवकों को कुचल दिया। ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National