हरियाणा : करनाल में 2 युवतियां हुई लापता , एक आधी रात को 20 तोले सोना लेकर हुई गायब
हरियाणा के करनाल में अलग-अलग जगहों से 2 युवती अचानक लापता हो गई है। एक युवती आधी रात को सोने के आभूषण व नकदी के साथ गायब हुई है, तो दूसरी मंदिर जाने के बहाने घर से निकली थी।
परिजनों ने दोनों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोनों ही मामलों में परिजनों ने थानों में शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-6 के शिकायतकर्ता पिता ने सेक्टर-32-33 पुलिस में शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 4 अगस्त को सुबह 6:30 बजे मंदिर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। परिवार ने दिन भर इंतजार किया और जब उसका कोई अता-पता नहीं चला तो आस-पड़ोस और रिश्तेदारियों में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता ने बताया कि कुछ लोगों ने बेटी को एक युवक के साथ देखा था, जो पहले यहां किराये पर रहता था और गुजरात अहमदाबाद का रहने वाला है। बेटी का फोन घर पर ही मिला, जबकि युवक का फोन बंद आ रहा है।
दूसरा मामला इन्द्री थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां शिकायतकर्ता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 अगस्त की रात को पूरा परिवार ठीक-ठाक सोया था, लेकिन आधी रात को करीब 12 बजे बेटी बिना बताये घर से चली गई। बेटी घर से 20 तोला सोना और 10 हजार रुपए नकद भी लेकर गई है।
दोनों मामलों में पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर ली हैं और कार्रवाई शुरू कर दी है। करनाल पुलिस ने दोनों युवतियों की जल्द से जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामलों की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और प्रथम सूचना रिपोर्ट भी भेज दी गई है।