हिसार : बिचपड़ी में लगे BSNL के टावर से 24 बैटरी हुई चोरी , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

हिसार : बिचपड़ी में लगे BSNL के टावर से 24 बैटरी हुई चोरी , मामला दर्ज

hisar


हरियाणा के हिसार के बरवाला क्षेत्र के गांव बिचपड़ी में लगे BSNL के टावर से कोई अज्ञात व्यक्ति खिड़की तोड़कर वहां पर रखा सामान चुरा कर ले गया। पुलिस ने जेई की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
 गांव कालीरावण निवासी योगेश ने बताया कि वह गांव बिचपड़ी में स्थित BSNL टेलीफोन टावर में देखभाल और रखरखाव का कार्य करता हूं। अचानक से मोबाइल की साइट डाउन हो गयी। इसके बाद मौके पर साइट की जांच की गई तो पाया कि एक्सचेंज की इमारत बिचपड़ी गांव के बस स्टैण्ड पर है। उसकी इमारत के पीछे की लोहे की खिड़की को दीवार में से तोड़ कर उसके साथ लगते दूसरे कमरे में रखी हुई 600 Ah की 24 बैटरी चोरी की गई हैं।
उसने सूचना अपने अधिकारियों को दी और उनको स्थिति से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति वहां पर रखी 24 बैटरी सेल चुरा कर ले गया। पुलिस ने योगेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बैटरी चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National