नारनौल : बैंक खाते से निकाले 25 लाख रूपये , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

नारनौल : बैंक खाते से निकाले 25 लाख रूपये , मामला दर्ज

mahendergarh


हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले नारनौल में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नारनौल के उदय सिंह ने बताया कि उसका और उसकी पत्नी का एक अकाउंट नई मंडी की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में है। बीते दिनों उसके पास बैंक के अधिकारी का फोन आया कि उनके लोन के खाते में ब्याज जमा करवाना है। इस पर उसने अधिकारी को कहा कि उन्होंने लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी है, इसलिए ब्याज किस बात का जमा करवाए।
अधिकारियों ने कहा कि आपने खाते से पैसा विड्रॉल कर लिया है, इसलिए इस पर ब्याज जमा करवाना होगा। इसके बाद वे बैंक में गए तो बैंक के अधिकारियों ने उनको स्टेटमेंट दिखाई। जिसमें से पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से एक दिन पांच पांच लाख रुपए की एंट्री आरटीजीएस व एक एंट्री आईएमपीएस द्वारा कुल 15 लाख रुपए तथा उससे अगले दिन दो एंट्री जिसमें पांच पांच लाख रुपए, एक एंट्री आरटीजीएस में एक एंट्री आईएमपीएस की थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National