उत्तर-प्रदेश : गाजियाबाद पुलिस ने 12 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 3 सिपाहियों को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर-प्रदेश : गाजियाबाद पुलिस ने 12 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 3 सिपाहियों को किया गिरफ्तार

up


गाजियाबाद पुलिस ने 3 दिन पहले वेंटीलेटर खरीद फरोख्त की आड़ में साढ़े 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का शुक्रवार को खुलासा कर दिया। इस केस में 3 सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया है। ये सभी फॉर्चूनर में आए और पैसे भरा बैग लेकर फरार हो गए थे।
गिरफ्तार सिपाहियों में डायल 112 पर तैनात संजय, आगरा में तैनात सिपाही सचिन शर्मा और हापुड़ में तैनात सिपाही अनिल हैं। इस गैंग का सरगना नदीम है, जो मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर है। नदीम का काम विदेशी पैसा बदलने का है। इस पूरे गैंग में 3 सिपाही सहित 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनके कब्जे से करीब 8 लाख रुपए कैश रिकवर हुआ है।
डॉक्टर मोहम्मद मेहतरम के मुताबिक वो एक वेंटीलेटर खरीदने के लिए आए थे। डासना में IMS कॉलेज के पास पहले से खड़ी तीन वर्दीधारी युवक उनसे रुपए लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने इस केस की जांच में पाया कि डॉक्टर मोहम्मद मेहतरम खुद इस धोखाधड़ी में शामिल है। डॉक्टर को पता चला कि उसके सालों के पास मोटा पैसा है। ऐसे में उसने अपने सालों से पैसा ठगने का प्लान बनाया। उनसे कहा कि वो ऐसे लोगों को जानता है, जो भारतीय करेंसी के बदले दुबई की दीनार करेंसी देते हैं।

डॉक्टर ने अपने सालों को इस लालच में फंसाकर साढ़े 12 लाख रुपए ले लिए। इस वारदात में डॉक्टर ने कुछ अपराधिक लोगों का सहयोग लिया, जो रुपए लेकर भाग गए।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National