गुजरात : जूनागढ़ में 24 घंटो में 200 मिलीमीटर हुई बारिश , 30 गावों का सम्पर्क टूटा

  1. Home
  2. Breaking news

गुजरात : जूनागढ़ में 24 घंटो में 200 मिलीमीटर हुई बारिश , 30 गावों का सम्पर्क टूटा

gujarat


भारी बारिश के कारण गुजरात के जूनागढ़ जिले के करीब 30 गावों का संपर्क टूट गया गया। इन गांवों की ओर जाने वाली सड़कें जनमग्न हो गईं। जिले के वंथली क्षेत्र में बीते चौबीस घंटों में 361 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सौराष्ट्र और राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में 10 तालुकाओं में बीते 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने एक बयान में कहा कि उसने जूनागढ़ जिले के केशोड में एक टीम भेजी है, जो सड़कें कट जाने से फंसे हुए लोगों की मदद करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जूनागढ़ जिले में करीब 30 गांवों का संपर्क टूट गया है। जिले को जोड़ने वाली सड़कें भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गई हैं। उन्होंने कहा, जिले के प्रभावित तालुकाओं में केशोड, मनावादर और वंथली शामिल हैं।  
राज्य के आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जूनागढ़ के वंथली तालुका में सुबह छह बजे तक बीते चौबीस 24 घंटों में 361 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद विसावदार तालुका में 336 मिलीमीटर, जूनागढ तालुका में 297 मिलीमीर, जंगगढ़ शहर में 297 मिलीमीटर और केशोड तालुका में 24 घंटों में 248 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। एनडीआरएफ ने कहा कि उसने सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव के मद्देनजर दस टीमों को तैनात किया है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National