पलवल : भेड़-बकरियों के व्यापारी से चाकू दिखाकर लूटे 34 हजार रूपये , धमकी देकर फरार

  1. Home
  2. Breaking news

पलवल : भेड़-बकरियों के व्यापारी से चाकू दिखाकर लूटे 34 हजार रूपये , धमकी देकर फरार

palwal


हरियाणा के पलवल जिला में नेशनल हाईवे-19 पर पृथला गांव के फ्लाई ओवर पर बाइकर्स ने पिकअप में बकरी लेकर जा रहे व्यापारी से चाकू की नोक पर 34 हजार रुपए लूट लिए और धमकी देकर फरार हो गए। गदपुरी थाना पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात बाइकर्स के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सूर्य नगर फेस-दो सेक्टर-91 (फरीदाबाद) के सेहतपुर गांव निवासी गुल्लन कुरेशी ने पुलिस को बताया कि वह भेड़-बकरियों का व्यापार करता है। शिकायत में कहा है कि वह यूपी से भेड़-बकरी खरीद कर पिकअप गाड़ी में लेकर फरीदाबाद अपने गांव जा रहे थे। लेकिन जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे-19 पर पृथला गांव के पास बने फ्लाई ओवर पर पहुंची, तभी पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने गाड़ी को रुकवा लिया।
गाड़ी रुकते ही आरोपी कहने लगे कि तुम गाय लेकर जा रहे, तो उसने कहा कि इसमें गाय नहीं भेड़-बकरी है। व्यापारी गाय का नाम आने पर डर गया और उन्हें समझाने लगा। उन्होंने कहा कि वे गोभक्त है और दिन-रात गाय की सुरक्षा में ड्यूटी देते है, गाड़ी को चैक कराओ। गुल्लन ने बताया कि जब वे गाड़ी को चैक कराने के लिए उतरने लगा, तो आरोपियों ने चाकू निकाल लिया और जेब में देसी कट्टा जैसा हथियार रखा हुआ था।
चाकू की नोक पर उनके साथ लूटपाट करने लगे। उसने बताया कि गाय का नाम आने पर वे डरे हुए थे, उसका फायदा उठाकर आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 34 हजार रुपए निकाल लिए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने गदपुरी थाना पुलिस को दी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National