NEET 2024 : बिहार में 5 और गिरफ्तार , 110 अभ्यार्थियों पर कार्यवाही

  1. Home
  2. Breaking news

NEET 2024 : बिहार में 5 और गिरफ्तार , 110 अभ्यार्थियों पर कार्यवाही

NEET


NEET-UG परीक्षा में अनियमितताओं के मामले में रविवार (23 जून 2024) को कई बड़ी बातें देखने को मिली. एक तरफ जहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार इस मामले की की जांच अपने हाथ में ले ली तो वहीं दूसरी तरफ बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने नीट पेपर लीक मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया. पेपर लीक मामले में बिहार में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वहीं कई प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करने और स्थगित करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही NTA ने रविवार को परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले कई स्टूडेंट्स पर एक्शन लिया है. NTA ने देशभर से 63 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से बाहर कर दिया है. बिहार के 17 अभ्यर्थियों को और गुजरात के गोधरा के केंद्रों में परीक्षा देने वाले 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर किया गया है. विवाद शुरू होने के बाद से अब तक कुल 110 छात्रों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है.
रविवार को ग्रेस मार्क्स विवाद के कारण 1,563 छात्रों को फिर से नीट परीक्षा देने के लिए कहा गया था, जिनमें से केवल 813 ही परीक्षा में शामिल हुए. 
एनटीए ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी करने पर 63 छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया. शनिवार को इसने गुजरात के गोधरा से 30 छात्रों को परीक्षा से बाहर किया, अब 17 और छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया है, जिससे कुल संख्या 110 हो गई है. एनटीए के एक अधिकारी ने कहा, "मिली जानकारी के आधार पर, बिहार के केंद्रों से परीक्षा देने वाले 17 उम्मीदवारों को परीक्षा से वंचित किया गया. इससे इस साल परीक्षा से वंचित कुल उम्मीदवारों की संख्या 110 हो गई है."
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National