कुरुक्षेत्र : आचार संहिता में चेकिंग के दौरान गाड़ी से 7 लाख 90 हजार रुपए जब्त

  1. Home
  2. Breaking news

कुरुक्षेत्र : आचार संहिता में चेकिंग के दौरान गाड़ी से 7 लाख 90 हजार रुपए जब्त

kurukshetra


हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता के दौरान इलाका शाहबाद से आई गाड़ी की चेकिंग के दौरान 7 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए। चुनाव आचार संहिता के अनुपालन के दौरान कार्रवाई अमल में लाई गई।
एसपी वरुण सिंगला के दिशा निर्देशानुसार अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध नशा, शराब तस्करी या नकदी के आवागमन पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश के अंतर्गत जिला कुरूक्षेत्र में अंतरराज्यीय व अंतर जिला पुलिस नाके लगाए हुए हैं। 27 सितम्बर को कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 1 मामले में 1 गाड़ी से 7 लाख 90 हजार रुपए जब्त किए हैं।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए इंचार्ज एसएसटी टीम नम्बर-2 के ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉ. ओमप्रकाश बीऐओ, उप निरीक्षक रामपाल, एसपीओ सूबा सिंह व सीआरपीएफ की टीम ने जलेबी पुल शाहबाद पर नाकाबंदी करके आने-जाने वाले व्हीकल की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान एक कार हरियाणा नम्बर को ठोल की तरफ से आते हुए को रोक कर तलाशी के दौरान गाड़ी से 7 लाख 90 हजार बरामद किया है।
गाड़ी चालक से पैसों बारे पूछताछ की गई तो गाड़ी चालक द्वारा पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर पुलिस द्वारा नकदी जब्त कर ली गई। इस नकदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से शहर के चारो ओर नाकाबंदी की गई है। इस दौरान गाड़ी चालकों से नकदी बरामद भी हो रही है।
जो लोग रिकार्ड जमा नहीं करवा पा रहे, उनकी राशि को ट्रैज़री में जमा करवाया जा रहा है और आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National