आगरा : 8वी का छात्र हुआ लापता , मिलने पर बनाई अपहरण की कहानी
आगरा की नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी से दिल्ली पब्लिक स्कूल के 8वीं का छात्र शाम को लापता हो गया। उसका बैग भी पड़ा मिला। इस पर परिजन ने गुमशुदगी की तहरीर शिकायत दी। कुछ ही घंटे बाद वह सदर बाजार में मंदिर में मिल गया। उसने अपने अपहरण की कहानी बताई, लेकिन सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने बताया कि वह खुद ही गया था। छात्र ने बताया कि वो पढ़ाई के दबाव के चलते घर से निकल गया था।
नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, ईदगाह निवासी व्यवसायी का 14 वर्षीय बेटा डीपीएस में कक्षा 8 का छात्र है। वह ट्यूशन से शाम को घर नहीं लौटा तो परिजन ने तलाश किया। क़ॉलोनी में उसका बैग भी मिल गया। इस पर परिजन थाना रकाबगंज पहुंचे और जानकारी दी। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। कुछ घंटे बाद ही छात्र सदर के बालाजी मंदिर में मिलने की जानकारी हुई।
छात्र ने अपहरण की कहानी बताई
छात्र ने पुलिस को बताया कि उसे बाइक सवार दो युवक जबरन लेकर आए थे। उसके शोर मचाने पर छोड़कर भाग गए। इस पर पुलिस ने ईदगाह कालोनी से सदर तक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। छात्र पैदल ही जाता नजर आ रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र के बयान की सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए। लेकिन वह पैदल ही सदर बाजार मंदिर में पूजा करने पहुंचा था।
छात्र ने पुलिस को बताया कि घर वाले उस पर पढ़ाई के लिए प्रेशर करते है। इससे परेशान होकर ही वो घर से निकला था। बाद में उसने अपहरण की कहानी बनाई। पुलिस ने छात्र को परिजन के सौंप दिया है।