Rewa Plane Crash: ट्रेनी विमान क्रैश होने से पायलट की मौत

  1. Home
  2. Breaking news

Rewa Plane Crash: ट्रेनी विमान क्रैश होने से पायलट की मौत

Rewa Plane Crash

- मंदिर के शिखर से टकराया विमान


Rewa Plane Crash: मध्यप्रदेश के रीवा में एक ट्रेनी विमान क्रैश होने से एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर है। ये हादसा गुरुवार रात करीब 11.30 बजे से 12 के बीच हुआ। प्लेन मंदिर के शिखर से टकरा गया। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की जांच का आदेश दिया।

लोग घबराकर बाहर आ गए

Trainee Plane Crash: एमपी के रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश, पायलट की मौत,  पेड़ और मंदिर के गुंबद से टकराया विमान - Bharat Express Hindi

यह घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव की है। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में डिवेलप किया जा रहा है। फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी ​​​​​यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। पायलट कैप्टन विमल कुमार रात 11.30 बिहार के पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव को ट्रेनिंग दे रहे थे।

प्लेन मंदिर से जा टकराया 

तभी प्लेन मंदिर से टकरा गया और जोरदार धमाका हुआ। जिसकी वजह से गांव के लोगों की नींद खुल गई और लोग दहशत की वजह से घर से बाहर निकल आए। प्लेन का मलबा चारों ओर पड़ा था और पायलट नीचे फंसे हुए थे। कैप्टन विमल राजस्थान के रहने वाले थे।

प्लेन हटाकर दोनों को बाहर निकाला

Rewa Plane Crash एमपी में बड़ा प्लेन हादसा मंदिर के शिखर से टकरा ट्रेनी  एयरक्राफ्ट क्रैश पायलट की मौत

सात-आठ स्थानीय लोगों ने प्लेन काे हटाकर दोनों को बाहर निकाला और हवाई पट्‌टी और पुलिस को सूचना दी गयी और ट्रीटमेंट के लिए स्थानीय लोगों की मदद से भिजवाया गया। रेस्क्यू टीम 12.45 बजे पहुंच गयी थी।

एरिया को सुरक्षित कर  करवाई जा रही जांच

ट्रेनिंग दे रहे पायलट की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती करवाया गया है। घटना के एरिया को सुरक्षित कर जांच करवाई जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।

Around The Web

Uttar Pradesh

National