जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में 15 मिनट तक कोई अधिकारी नहीं था, हुई सुरक्षा चूक: कांग्रेस

  1. Home
  2. Breaking news

जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा में 15 मिनट तक कोई अधिकारी नहीं था, हुई सुरक्षा चूक: कांग्रेस

sw


कांग्रेस नेता रजनी पाटिल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहा है। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने बनिहाल में कहा, "यहां संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा में लापरवाही बरती है...15 मिनट से कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं है...यह एक गंभीर चूक है।

जम्मू कश्मीर की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने ट्वीट करके कहा कि, ‘प्रशासन भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा. सुरक्षा में चूक केन्द्र शासित प्रशासन के अनुचित रवैये को दर्शाती है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा पुख्ता नहीं की जा रही है.’

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक हुई है. हमें सुरक्षा नहीं मिल रही है. ऐसे में हम राहुल गांधी को इस तरह से आगे नहीं जाने दे सकते. उनका कहना है कि अगर राहुल गांधी जाना भी चाहते हैं, तब भी हम उन्हें आगे नहीं जाने देंगे.’

Around The Web

Uttar Pradesh

National