सोनीपत : शराब की 70 पेटियों से भरी कार हुई जब्त , 3500 पव्वे बरामद

  1. Home
  2. Breaking news

सोनीपत : शराब की 70 पेटियों से भरी कार हुई जब्त , 3500 पव्वे बरामद

sonipat


हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। इसमें 70 पेटी शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने भागने का प्रयास कर रहे कार के ड्राइवर को भी पकड़ लिया। उसकी पहचान यूपी के शामली के गांव खंदरावली निवासी शादिक के तौर पर हुई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
पुलिस चौकी सैदपुर के ASI अशोक के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मारुति कार SX 4 में शीशे पर काले रंग के कटन लगे हुए हैं। इसका ड्राइवर कार में अवैध शराब भरकर गांव सोहटी से सैदपुर की तरफ आ रहा है। पुलिस ने सूचना के बाद रामपुर कुंडल के पास बनी अजीत फैक्ट्री के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद गांव रामपुर की तरफ से एक मारुति कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो ड्राइवर कार को पुलिस नाका से आगे भगा ले गया।
पुलिस ने एक प्राइवेट गाड़ी में कार का पीछा किया। एएसआई के अनुसार सैदपुर चौक पर जाम लगा होने के कारण कार का ड्राइवर आगे नहीं जा सका। इसके बाद ड्राइवर ने चौक से पहले भावना बिल्डिंग मटेरियल के साथ वाली गली में कार को घुसा दिया। पुलिस ने कार को रोक लिया। इसके बाद ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे मौके पर पुलिस ने दबोच लिया। बाद में कार की तलाशी में इसमें 70 पेटी शराब की बरामद हुई।
कार से मिली पेटियों में शराब के पव्वे भरे थे। कुल 3500 पव्वे बरामद हुए हैं। पकड़े गए ड्राइवर ने अपनी पहचान शादिक के तौर पर दी। वह यूपी के शामली के गांव खंदरावली का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की सूचना सेल टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर अमरजीत को दी। वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर से शराब से जुड़े कागजात मांगे, लेकिन वह पेश नहीं कर सका। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही है। खरखौदा थाना में केस दर्ज किया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National