चोरी छिपे रक्सौल बॉर्डर से नेपाल जा रहे व्यक्ति को दबोचा : हाथ में लिए सामान को देख अधिकारी हैरान

  1. Home
  2. Breaking news

चोरी छिपे रक्सौल बॉर्डर से नेपाल जा रहे व्यक्ति को दबोचा : हाथ में लिए सामान को देख अधिकारी हैरान

nepal


भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर एक आदमी चोरी छिपे नेपाल की ओर जा रहा था। बॉर्डर पर पहले से तैनात एसएसबी (SSB) और इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उसे दबोचा। युवक के पास एक छोटा सा बैग था। बैग खुलवाते ही अधिकारियों को कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। 
 भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके ऊपर दो देशो की नागरिकता लेने का आरोप है। जाँच में उसके पास भारतीय और नेपाली पहचान पत्र मिला है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास भारत और नेपाल की नागरिकता के साथ - साथ और भी कागजात बरामद किए गए है। अधिकारियों ने उस आदमी से  पूछताछ करने के बाद उसे हरैया पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार नेपाली नागरिक की पहचान गुलाम गौस के रूप में हुई है। उसके पास से दो पहचान पत्र मिले है जिनमे से एक बिहार के सीतामढ़ी जिले का और दूसरा नेपाल के सर्लाही जिले  का है। लगातार एसएसबी के अधिकारियो के द्वारा सख्ती की जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National