गुजरात : तेज बारिश के कारण तीन मंजिला इमारत गिरी , 3 की हुई मौके पर मौत

  1. Home
  2. Breaking news

गुजरात : तेज बारिश के कारण तीन मंजिला इमारत गिरी , 3 की हुई मौके पर मौत

gujarat


गुजरात में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण द्वारका के खंभालिया में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की मौत हो गई। मंगलवार (23 जुलाई) देर रात 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF ने 5 लोगों को बचाया।
सूरत में 24 घंटे में 228 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। यहां सड़कों पर नदी पानी बह रहा है। इसके अलावा कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका में बाढ़ से लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। खाने-पीने का सामान न मिलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी बारिश के कारण कई नदियां, बांध और तालाबों में जल स्तर बढ़ गया है। 24 घंटे में इंदिरा सागर, तिघरा, तवा, बरगी जैसे बड़े डैम में 3 से 6 फीट तक पानी बढ़ा है। बैतूल के सतपुड़ा, मंडला में नैनपुर के थावर और श्योपुर के डैम के गेट खोलना पड़े हैं। आज MP-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National