गोहाना : गोहाना में एक महिला अपने 2 बच्चों समेत हुई गायब
बरोदा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर से बिना बताए गई महिला दो बच्चों सहित लापता हो गई। इसको लेकर उसके पति ने पुलिस को शिकायत दी। ग्रामीण ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले यूपी के बागपत जिले में हुई थी। वह 20 मई को अपनी पत्नी व दो बच्चों को घर पर ही छोड़कर रोजाना की तरह काम पर चला गया था। जब वह शाम चार बजे घर पर वापस आया तो उसकी पत्नी व दोनों बच्चे नहीं मिले। उसने अपने स्तर पर अपनी पत्नी व बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसी के आधार पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।