रोहतक : ड्यूटी से जा घर जा रहा युवक , बस से उतरते समय गिरने से हुई मौत , 5 बहनो का इकलौता भाई था

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक : ड्यूटी से जा घर जा रहा युवक , बस से उतरते समय गिरने से हुई मौत , 5 बहनो का इकलौता भाई था

rohtak


रोहतक के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई।  निजी अस्पताल का कर्मचारी निजी बस में सवार होकर घर लौट रहा था। इस दौरान जब युवक बस से उतरने लगा तो वह गिर गया। जिससे 5 बहनों के इकलौते भाई की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई।
रोहतक के गांव नौनंद निवासी ओमप्रकाश ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके 6 बच्चे (5 बेटियां और एक बेटा) हैं। उसका 24 वर्षीय बेटा सौरभ एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करता है। 3 अगस्त की सुबह उसका बेटा घर से ड्यूटी के लिए अस्पताल गया था। रात को उसका बेटा सौरभ घर लौट रहा था। इसी कारण वह निजी बस में सवार हो गया।
उन्होंने बताया कि रात को करीब 9 बजे सूचना मिली कि उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया। जिसे रोहतक पीजीआई में ले गए है। सूचना मिलते ही वे भी रोहतक पीजीआई पहुंचे। जहां पर पता चला कि उसके बेटे सौरभ की एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण मौत हो गई।
अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि उसका बेटा ड्यूटी के बाद घर आ रहा था। जिसने दिल्ली बाईपास से प्राइवेट बस में गांव जाने के लिए सवार हुए। जब वह बाबा टहलनाथ गोशाला के पास पहुंचा तो सौरभ ने बस रोकने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चालक ने अपनी बस को थोड़ा रोका और फिर लापरवाही से तेज गति में वापस भगा लिया। जिसके कारण उसका बेटा बस से गिर गया। वहीं इस एक्सीडेंट में सौरभ को चोट लगी। वहीं राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना आईएमटी थाना पुलिस को दी। जांच अधिकारी निक्कू ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात प्राइवेट बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National