पानीपत : घर के बाहर खड़े युवक पर चाकू से किया वार , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

पानीपत : घर के बाहर खड़े युवक पर चाकू से किया वार , मामला दर्ज

panipat


हरियाणा के पानीपत की गोपाल कॉलोनी में एक युवक पर उसके घर के बाहर ही दो भाइयों ने चाकू से हमला किया । यहां एक आरोपी ने उसकी गर्दन में दोनों ओर चाकू मारे। दूसरे ने उस पर ईंट से हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल अवस्था में युवक को वहां से तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के 7 दिन बाद वह बयान देने की स्थिति में हुआ। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद साबिर ने बताया कि वह गोपाल कॉलोनी का रहने वाला है। 11 सितंबर को वह काम के बारे में पता कर अपने घर पहुंचा था। जैसे ही वह घर के बाहर पहुंचा, तो वहां उसे वसीम खड़ा दिखाई दिया। आमना-सामना होते ही वसीम ने उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी।
हाथापाई के बीच में ही उसने अपनी जेब से एकदम चाकू निकाल लिया। इसके बाद उस पर चाकू से वार करने शुरू कर दिए। मौका लगते ही उसने उसकी गर्दन पर दोनों ओर चाकू मारे। जिससे वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के बाद वसीम के भाई नसीम ने उसकी छाती पर ईंट मार दी।
 जिससे वह अचेत हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने वारदात के बारे में परिजनों को बताया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। अचेत अवस्था में उसे वहां से तुरंत एक निजी अस्पताल ले गए। जहां वह उपचाराधीन है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National