गोहाना : पशुओं को खुला छोडऩे की रंजिश में युवक को पीटा

गांव भैंसवाल में पशुओं को प्लाट में खुला छोडऩे को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश में युवक की पिटाई कर दी। युवक के चाचा ने तीन नामजद सहित अन्य युवकों पर आरोप लगाया। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। विकास ने पुलिस को बताया कि वह अपने पशुओं को गांव से बाहर प्लाटों में बांधते हैं। उन्हीं प्लाटों में उनका पड़ोसी आशीष भी अपने पशुओं को बांधता है। आशीष कई दिनों से पशुओं को खुला छोड़ देता था। आशीष के पशु उनके पशुओं को टक्कर मार देते थे। बुधवार सुबह उसका भतीजा निखिल प्लाटों की तरफ गया वहां फिर से कहासुनी हो गई। इसी पर रंजिश रखते हुए आशीष, रिंकू, राहुल और उनके साथियों ने निखिल को डंडों से पीटा। उसे नागरिक अस्पताल से पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया।