गुरुग्राम : आप नेता बीर सिंह ने बंधवाई 25 हजार महिलाओ से राखी , बनाया रिकॉर्ड

  1. Home
  2. Breaking news

गुरुग्राम : आप नेता बीर सिंह ने बंधवाई 25 हजार महिलाओ से राखी , बनाया रिकॉर्ड

gurugram


गुरुग्राम में चुनाव के ऐलान के बाद सियासी पारा अपने चरम पर है। बादशाहपुर विधानसभा में 10 दिन से राखी महोत्सव का दौर मंगलवार को थम गया है। इस महोत्सव के चलते आप नेता बीर सिंह राणा उर्फ बीरू सरपंच ने 11 अगस्त से गांवों और कालोनियों में 20-25 हजार महिलाओं से राखी बंधवाकर नया रिकॉर्ड बनाया ।
बीरू सरपंच ने सभी का साथ देने का वादा किया और बहनों ने उन्हें चुनाव जीतने का आशीष दिया। भले ही महोत्सव चुनावी रंग वाला नजर आ रहा है, लेकिन इसने भाई-बहन के इस त्योहार को घर-घर पहुंचा दिया।

बीरू सरपंच ने बताया कि भले ही महोत्सव को सियासी चश्मों से देखा जा रहा है। लेकिन हम इस प्रकार के आयोजन हर साल करवाते हैं। मौसम सियासी है और यह भी तय है कि मैं विधानसभा चुनावी रण में बादशाहपुर से उतरूंगा। लेकिन सिंबल (symbol) का फैसला यहां के लोग और हजारों मेरी बहनें तय करेंगी। मेरा चुनाव मैं नहीं बल्कि क्षेत्र के लोग लड़ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National