छत्तीसगढ़ : मुंबई पुलिस ने अभिनेता साहिल खान को किया गिरफ्तार

  1. Home
  2. Breaking news

छत्तीसगढ़ : मुंबई पुलिस ने अभिनेता साहिल खान को किया गिरफ्तार

mumbai


मुंबई साइबर सेल की स्पेशल टीम ने 28 अप्रैल को  अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से अरेस्ट किया। अब पुलिस उन्हें वापस मुंबई लेकर जा रही है। जानकारी मिली है कि मामला महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है।जो कि एक सट्टेबाजी की एप्प है। दरअसल, साहिल खान 'द लायन बुक' नाम की ऐप के साथ पार्टनर के तौर पर जुड़े हुए हैं। ये एप्प महादेव बेटिंग ऐप नेटवर्क का ही हिस्सा है। 
एक रिपोर्ट के अनुसार , साहिल खान ने 'लायन बुक ऐप' को प्रोमोट किया है और जुड़े सभी इवेंट भी अटेंड किए है   पार्टनर ऐप को लॉन्च भी किया है। मामले में SIT द्वारा साहिल खान से 13 अप्रैल को पूछताछ की गई थी। साहिल खान बॉम्बे हाई कोर्ट में प्री-अरेस्ट जमानत याचिका भी दायर कर चुके हैं जो कि खारिज कर दी गई थी। 
 महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है  जिस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स जैसे लाइव गेम खेलते थे। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और यहां तक कि चुनावों में भी अवैध सट्टेबाजी की जाती थी। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से चारो तरफ  फैल गया और सबसे ज्यादा अकाउंट छत्तीसगढ़ में खुले। इस ऐप में धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया।  इसमें यूजर को शुरुआत में फायदा और बाद में भारी नुकसान होता था। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National