राजस्थान : शराब पीकर 2 घंटे तक किया मरने का ड्रामा , परिजनों से झगड़े के बाद कुंए में 30 फिट नीचे गया
झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के भड़ोंदा कलां गांव में एक शराबी परिजनों से झगड़े के बाद कुएं में उतर गया। पाइप के सहारे करीब 30 फीट नीचे चला गया और सुसाइड की धमकी देना लगा। ग्रामीणाें ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नही माना।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की समझाने के बाद शराबी को लॉरिंग मशीन की मदद से बाहर निकाला। थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि भड़ोंदा खूर्द गांव निवासी मनोज (30) पुत्र किशोरी लाल शराब के नशे में था।
उसने घर पर परिजनों से भी झगड़ा किया और इसके बाद गांव में स्थित कुएं में करीब 30 फीट नीचे उतर गया। कुआं 250 फीट गहरा था।उसे बाहर निकाला गया। युवक को पाबंद किया है।
पुलिस ने बताया कि मनोज बुधवार सुबह कुएं में उतरा था। पाइप के सहारे 30 फीट नीचे उतर गया। उसके शराब के नशे में धुत होने के कारण पुलिस ग्रामीण परेशान थे कि कहीं हाथ छोड़कर वह गिर नहीं जाए। पुलिस ने समझाइश की कोशिश की तो युवक पहले नीचे जाने की बात पर अड़ गया। इसके बाद लॉरिंग की मदद से उसे नीचे उतारा गया। फिर वापस उसे बाहर ऊपर लाकर निकाला गया।