गोहाना : तीन किसानों के खेतों से कृषि उपकरण हुए चोरी
गांव भैंसवाल कलां और दोदवा से चोरों ने तीन किसानों के खेतों से कृषि उपकरण चोरी कर लिए। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। गांव भैंसवाल कलां के कृष्ण ने पुलिस को बताया कि वह इस समय समालखा में रहता है। उसने अपने गांव में खेत में छह माह पहले सोलर पंप लगवाया था। पंप से मोटर चोरी कर ली गई। गांव दोदवा के राम कुंवार ने बताया कि उसके खेत से ट्यूबवेल पर लगाया पंखा चोरी कर लिया गया। उसके खेत के साथ में नरेंद्र के खेत से भी पंखा चोरी किया गया।