कन्नौज : अखिलेश यादव खुद मैदान में उतरेंगे, लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर संभलकर कदम रख रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और तेज प्रताप यादव का टिकट कट सकता है। ऐसी संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि पार्टी की लोकल यूनिट ने उनसे अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को इस सीट से मैदान में उतारने के फैसले को बदलने की गुजारिश की है इस विषय में आखिरी और आधिकारिक फैसला समाजवादी पार्टी द्वारा लिया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कन्नौज से तेज प्रताप के नाम का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब माना जा रहा है कि अखिलेश ही कन्नौज से लड़ेंगे। अखिलेश आज इटावा और सैफई आएंगे उसके बाद कन्नौज के नामांकन पर फैसला लेंगे।
अखिलेश यादव उसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिस सीट से उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था।
कई सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होने के बाद फिर से नए उम्मीदवारों का एलान किया गया। यानि पहले जिस प्रत्याशी के नाम का एलान किया, उसका टिकट काटकर दूसरे प्रत्याशी को दिया गया है।