इटली : इटली के 24 रेस्तरां अम्बानी ने किए बुक , इटली में आज आम आदमी की नहीं होगी एंट्री

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च में गुजरात के जामनगर में हुआ था। उस समय इस भव्य समारोह की चर्चा हो रही थी। अब यह कपल इटली में अपना दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन करने जा रहा है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। इस बीच अनंत-राधिका की दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन भी जोरों-शोरों से इटली में हो रहा है। जानकारी मिली है कि इटली के पोर्ट सिटी में सभी 24 गिफ्ट शॉप और रेस्तरां आज सिर्फ अंबानी के मेहमानों के लिए बुक हैं और इसमें आम लोगों की एंट्री नहीं होगी।
अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में आज यानी शनिवार को 800 मेहमान इटली के पोर्ट सिटी पोर्टफिनो पहुंचेंगे। समारोह को खास बनाने के लिए शहर में शाम साढ़े पांच बजे के बाद केवल अंबानी परिवार और उनके मेहमानों को ही एंट्री दी जाएगी। बाकी आम लोगों के लिए सभी गिफ्ट शॉप और रेस्तरां बंद रहेंगे।
पोर्टफिनो के मेयर ने बताया कि पार्टी में आए सभी मेहमानों को एक हैंड बैग दिया जाएगा, जिससे सभी मेहमानों की शहर में एंट्री होगी। शहर में मेहमान अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकेंगे। वहीं, दुकान के कर्मचारियों को अलग हैंड बैग दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज मशहूर सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वायलिनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक परफॉर्म करेंगे। इस परफॉर्मेंस का आनंद वहां के स्थानीय लोग भी ले पाएंगे।
अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में आज यानी शनिवार को 800 मेहमान इटली के पोर्ट सिटी पोर्टफिनो पहुंचेंगे। समारोह को खास बनाने के लिए शहर में शाम साढ़े पांच बजे के बाद केवल अंबानी परिवार और उनके मेहमानों को ही एंट्री दी जाएगी। बाकी आम लोगों के लिए सभी गिफ्ट शॉप और रेस्तरां बंद रहेंगे।
पोर्टफिनो के मेयर ने बताया कि पार्टी में आए सभी मेहमानों को एक हैंड बैग दिया जाएगा, जिससे सभी मेहमानों की शहर में एंट्री होगी। शहर में मेहमान अपनी मर्जी से कहीं भी आ जा सकेंगे। वहीं, दुकान के कर्मचारियों को अलग हैंड बैग दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आज मशहूर सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वायलिनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक परफॉर्म करेंगे। इस परफॉर्मेंस का आनंद वहां के स्थानीय लोग भी ले पाएंगे।