झुंझुनूं : पशुपालन विभाग 26 अगस्त से शुरू करेगा खुरपका व मुंहपका टीकाकरण , 6.16 लाख पशुओं को लगेंगे टीके
जिले में पशुपालन विभाग 26 अगस्त से पशुओं को खुरपका व मुंहपका बीमारी को लेकर टीके लगाएगा। इसमें टीम घर-घर जाकर जिले के 6.16 लाख पशुओं का टीकाकरण करेगी। विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इसके लिए जिले में 5.13 लाख वैक्सीन डोज आ चुके हैं। टीकाकरण कार्यक्रम में विभाग की टीमें निशुल्क टीका और टैग लगाएगी। ये अभियान 25 अक्टूबर तक चलेगा।