गोहाना : शराब पीकर किया अपने ही भाई और भतीजे पर हमला
गांव बुटाना में एक ग्रामीण ने शराब पी कर अपने भाई व भतीजे से मारपीट की। दोनों को नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को घर पर था। दोपहर को लगभग डेढ़ बजे उसका भाई चांद शराब पीकर उनके घर में घुस आया और गाली देने लगा। जब उसने गाली देने से मना किया तो उसके भाई ने जेब से नुकीली चीज निकालकर उस पर हमला किया। जब उसका बेटा साहिल छोड़वाने के लिए आया तो उसे भी चोट मारी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।