मुरादाबाद : पिस्तौल की नोंक पर नाबालिग के अपहरण करने की कोशिश , भीड़ ने जलाई आरोपी की कार

  1. Home
  2. Breaking news

मुरादाबाद : पिस्तौल की नोंक पर नाबालिग के अपहरण करने की कोशिश , भीड़ ने जलाई आरोपी की कार

up


मुरादाबाद में बुधवार देर रात नाबालिग के अपहरण की कोशिश की गई। आरोपी पिस्तौल की नोंक पर  नाबालिग का हाथ पकड़कर कार में जबरन बैठा रहा था। और बोलै कि कार में बैठ जा नहीं तो 6 की 6 ठोंक दूंगा।
बच्चे ने हल्ला मचा दिया। इस पर पब्लिक आ गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को सड़क पर गिराकर पीटा। उसकी कार फूंक दी।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई। घटना बिजलीघर के पास की है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात 11 बजे सड़क किनारे वैगनआर कार खड़ी थी। पड़ोस में रहने वाले 2 किशोर सड़क पर टहल रहे थे, तभी कार सवार ने उन्हें आवाज देकर रोका। उन्हें 500 रुपए दिया। कहा कि दुकान से गुटखा लेकर आओ। जब नाबालिग गुटखा लेकर लाए।
एक बच्चे को आरोपी ने पकड़ लिया। पैसों का लालच देकर कार में बैठाने की कोशिश की। कहने लगा कि चल कुछ करते हैं। कार सवार की हरकतों को भांप कर किशोर वहां से चला गया। इसके बाद उसके साथी को कार सवार ने पकड़ लिया। कार में बैठाने की कोशिश की। किशोर ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और चिल्लाते हुए घर भाग गया। घरवालों को इसकी जानकारी दी।
बच्चों से कार सवार की हरकतों का पता चला तो भीड़ मौके पर इकट्‌ठा हो गई। भीड़ ने आरोपी से उसकी हरकत के बारे में पूछा तो माफी मांगने लगा। गुस्साई भीड़ ने उसे सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। तभी 2 सब इंस्पेक्टर आ गए। आरोपी को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया।
 भीड़ ने आरोपी की कार में आग लगा दी, जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाया। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि उसका नाम नसीर अहमद है। वह रामपुर जिले में टांडा का रहने वाला है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National