डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने किया बदमाशो का ये हाल

हरियाणा के भिवानी में पांच दिन पहले पतराम गेट क्षेत्र में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर डाक कर्मी के साथ हुई लूट की कोशिश की थी। इस मामले में सीआईए टीम ने शुक्रवार रात करीब बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथकड़ी पहनाकर करीबन एक किलोमीटर तक पैदल घुमाया। लूटपाट के मामले में डाकघर के एक कच्चे कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने मंगलवार को हालू बाजार में डाकघर कर्मचारी से गन पॉइंट पर बैग छिनने के प्रयास किया था। आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ मिंटू निवासी राजगढ़ जिला भिवानी, अंकित निवासी राजगढ़ जिला भिवानी व कर्मबीर उर्फ सौरभ निवासी सैनीपुरा मोहल्ला जिला महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस को वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने बताया 18 फरवरी को हालू बाजार भिवानी में स्थित डाकघर के डाक सहायक के पद पर कार्यरत कर्मचारी मनजीत से डाकघर के बाहर दो नकाबपोश आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उनका बैग छिनने का प्रयास किया था। आरोपियों ने फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन, कारणवश पिस्तौल से गोली नहीं चली।
शुक्रवार को सीआईए-2 के उप निरीक्षक राजेश कुमार नाकाबंदी कर ढाणा रोड पुल भिवानी मौजूद थे। जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी अनिल व अंकित को रोकने का प्रयास किया गया था। जिस पर मोटरसाइकिल सड़क पर फिसलने से दोनों घायल हो गए।