हरियाणा : निर्दलीय MLA बलराज कुंडू के संग चुनाव लगेंगी उनकी जीवनसंगिनी

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : निर्दलीय MLA बलराज कुंडू के संग चुनाव लगेंगी उनकी जीवनसंगिनी

mahem


हरियाणा में रोहतक की महम सीट से निर्दलीय चुनाव जीते बलराज कुंडू की पत्नी भी इस बार चुनाव लड़ेंगी। कुंडू फिर महम सीट से लड़ेंगे। वहीं पत्नी परमजीत कुंडू को उन्होंने जींद की जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है।
इस बार कुंडू अपनी हरियाणा जनसेवक पार्टी (HJP) के बैनर तले खुद चुनाव लड़ेंगे और दूसरी विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवार उतारेंगे। बलराज कुंडू हरियाणा जन सेवक पार्टी के संयोजक हैं।
महम में रक्षाबंधन को लेकर रखे कार्यक्रम में बलराज कुंडू ने चुनाव लड़ने की घोषणा की।
बलराज कुंडू ने 2014 में राजनीति में एंट्री की। कुंडू सामाजिक कार्यों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वे जींद, कैथल, रोहतक, बहादुरगढ़ समेत कई इलाकों में गर्ल्स स्टूडेंट्स को लाने-ले जाने के लिए फ्रीस बस चलाते हैं।
कुंडू की गिनती हरियाणा के अमीर विधायकों में होती है। 2019 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कुंडू की 2018-19 में सालाना आय 7.71 करोड़ रुपए के अलावा 141 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई थी।
कुंडू ने पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य करार हुईं विनेश फोगाट को भी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। कुंडू ने कहा कि उनकी सरकार बनी और विनेश जीती तो उसे खेल मंत्री बनाएंगे।
कुंडू के परिवार की गुरुग्राम में स्थित राजमार्ग निर्माण कंपनी केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, फर्म ने केंद्र की भारतमाला परियोजना नेटवर्क के तहत कई परियोजनाएं शुरू की थीं।
इनमें दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट (NH-148N) के एक हिस्से का विकास, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे, महाराष्ट्र में NH-44 पर एक मल्टी-लेन कैरिजवे और गुजरात में NH-8 को छह लेन का बनाना शामिल है। कुंडू के भाई शिवराज कुंडू कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National