गोहाना : शहर के चारों तरफ लगाए नाके
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। शहर के चारों तरफ नाके लगाए गए हैं। सोनीपत रोड स्थित टी-प्वाइंट, आंबेडकर चौक, समता चौक, महम रोड स्थित बाईपास, मोर चौक, जींद रोड स्थित अनाज मंडी, रोहतक रोड स्थित ड्रेन आठ के निकट पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। रोहतक, सोनीपत, पानीपत, खरखौदा व गन्नौर की तरफ से आने वाले भारी वाहन गजराज रोड से होकर महम, जुलाना, जींद व सफीदों की तरफ जा सकेंगे।