तलाशी पर BBC की पहली प्रतिक्रिया

BJP बोली- बीबीसी दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन
BBC के दफ्तरों पर आयकर विभाग (IT) के तलाशी के मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस ने हमला बोला। मंगलवार को कांग्रेस प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस को ये याद रखना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था।
दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि बीबीसी दुनिया का सबसे बकवास और भ्रष्ट कॉरपोरेशन है। उन्होंने बीबीसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ वर्ग विश्व पटल पर भारत के बढ़ते हुए कद को पचा नहीं पा रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाई की बुलंदियों को छू रहा है और कुछ को यह रास नहीं आ रहा है। बीबीसी को भारत में पत्रकारिता करने का पूरा अधिकार है लेकिन उन्हें देश के कानून का पालन करना चाहिए।
बीबीसी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
आईटी की कार्रवाई पर बीबीसी ने प्रतिक्रिया दी है। बीबीसी ने कहा कि वह भारत के आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। बीबीसी ने ट्वीट कर कहा कि हमें उम्मीद है कि स्थिति का जल्द समाधान होगा।
ये भी पढ़ें-
* BBC के Delhi Office पर IT ने मारा छापा - 60 से 70 लोगों की टीम पहुंची
* Naiyo Lagda Song Out- फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'नाइयो लगदा' सांग रिलीज
* Women IPL Auction 2023- 5 खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात
महाराष्ट्र में बेकाबू वैन ने 19 महिलाओं को कुचला, 5 की ऑन स्पॉट मौत, 14 घायल
* Black Day : देश के वीर शहीदों को याद कर, 14 फरवरी को सेना और पुलिस के लिए चाय वाली का फ्री ऑफर
* ‘Fear of Intimacy’- शादीशुदा कपल्स भी इस मुश्किल से जूझ रहे
* Mother-Daughter Burnt Alive in Kanpur : कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा, मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत
* Hardik And Natasa Wedding : उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग
* Abhishek And Shivani Wedding : अभिषेक संग शादी के बंधन में बंधी शिवालिका