फरीदाबाद में बड़ा एक्शन, सब-इंस्पेक्टर की हुई गिरफ्तारी

  1. Home
  2. Breaking news

फरीदाबाद में बड़ा एक्शन, सब-इंस्पेक्टर की हुई गिरफ्तारी

Haryana News: हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, हेड कॉन्सटेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए  किया गिरफ्तार


ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने दिनंाक 23.1.2025 को आरोपी लक्ष्मण सिंह, उप निरीक्षक तफतीशी/विवेचना अधिकारी, थाना भावनपुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश को शिकायतकर्ता श्री जावेद हुसैन, निवासी तहसील हथीन, जिला पलवल से 2,00,000/- रू. बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता जावेद हुसैन, निवासी तहसील हथीन, जिला पलवल ने ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी लक्ष्मण सिंह तफतीशी/विवेचना अधिकारी, थाना भावनपुर जनपद मेरठ, उत्तरप्रदेश द्वारा उसके व उसके परिवार के विरूद्व थाना भावनपुर जिला मेरठ में रजिस्टर अपहरण के मुकदमा को रफा दफा करने की एवज में 2,00,000/-रू बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।

इस शिकायत पर ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम द्वारा शिकायकर्ता जावेद हुसैन, निवासी हथीन, जिला पलवल से आरोपी आरोपी लक्ष्मण सिंह, तफतीशी/विवेचना अधिकारी, थाना भावनपुर, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश द्वारा मांगी गई 2,00,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशि लेते हुए हथीन उटावड रोड, हथीन, जिला पलवल से दिनंाक 23.1.2025 को रंगे हाथो गिरफतार किया गया। 

 यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना एंटी करप्शन ब्यूरो, फरीदाबाद में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National