हरियाणा : मात्र 22 घंटो में 32 बड़े नेताओ ने बीजेपी को कहा अलविदा , टिकट कटने से खफा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी में भगदड़ मच गई है। बुधवार शाम को 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद इस्तीफों की लाइन लग गई। 22 घंटे से भी कम समय में पार्टी के 32 बड़े चेहरों ने पार्टी को अलविदा कह दिया । इनमें मंत्री रणजीत चौटाला समेत 1 विधायक और 5 पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
इनके आलावा देश की चौथी सबसे अमीर महिला एवं BJP सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल समेत 11 नेताओं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
पूर्व मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा को भी अपनी खुद की टिकट कटने का खतरा सता रहा हैं। शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से मजबूत दावेदार होने के बावजूद पार्टी ने इस सीट पर पहली लिस्ट में प्रत्याशी की घोषणा की बजाए होल्ड कर दी।
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने गुरुवार को समर्थकों की मीटिंग बुला कर पार्टी से इस्तीफा दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने मुझे डबवाली से चुनाव लड़ने के लिए कहा था, लेकिन मैं वहां से नहीं लड़ना चाहता। मैं इसी समय पार्टी छोड़ रहा हूं। 90% तय है कि रानियां विधानसभा से निर्दलीय ही चुनाव लड़ूंगा। आगामी 8 सितंबर को रानियां में बड़ा रोड शो निकालकर भाजपा को अपनी ताकत दिखाऊंगा।
इन नेताओ ने पार्टी को कहा अलविदा
-हिसार से पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने इस्तीफा दिया
-बरवाला में जिला पार्षद महंत दर्शनगिरी ने इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
-पीपीपी के राज्य समन्वयक डॉ सतीश खोला ने बीजेपी छोड़ी
-हिसार से तरूण जैन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
-उकलाना में पूर्व प्रत्याशी सीमा गैबीपुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने इस्तीफा दिया
-गुरुग्राम से नवीन गोयल और पंडित GL शर्मा ने बीजेपी से इस्तीफा दिया
-सोनीपत में भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद इंदु वलेचा के पति पूर्व पार्षद संजीव वलेचा ने भी पार्टी छोड़ी
-सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन ने इस्तीफा दे दिया
-पानीपत में पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन आशु सत्यवान शेरा ने जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट़्ट को अपना इस्तीफा सौंपा
-रेवाड़ी में सुनील राव और प्रशांत उर्फ सन्नी यादव ने पार्टी छोड़ दी।
-रोहतक में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक फतेह सिंह ने बीजेपी छोड़ी।
-किसान मोर्चा महम मंडल अध्यक्ष विकास सिवाच, महम मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच रोहताश और महामंत्री राकेश कुमार ने इस्तीफा दिया
-बहु अकबरपुर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र मोखरा और लाखनमाजरा से भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन उप्पल ने भी पार्टी को अलविदा कहा
-भिवानी के बवानी खेड़ा से हरियाणा प्रदेश घुमंतू प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सुरेश ओड ने पार्टी छोड़ी