बिजली बोर्ड की बड़ी लापरवाही; कारोबारी को भेजा 2 अरब का बिल

  1. Home
  2. Breaking news

बिजली बोर्ड की बड़ी लापरवाही; कारोबारी को भेजा 2 अरब का बिल

himachal pardesh


हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां भोरंज तहसील के गांव बेहड़वी जट्टा में सीमेंट की ईंटें बनाने वाले कारोबारी आशीष धीमान को बिजली बोर्ड ने 2 अरब 10 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया, जिससे उनका गहरा धक्का लगा है। पहले उनका बिल महज 4-5 हजार रुपए आता था।


आशीष धीमान ने बताया कि 9 जनवरी को उन्हें जो बिल मिला, वह उनकी समझ से बाहर था। वह तुरंत बिजली बोर्ड के ऑफिस पहुंचे और 5 घंटे के अंदर बोर्ड ने तकनीकी खामी बताते हुए बिल को ठीक कर दिया गया। इसके बाद उन्हें केवल 4047 रुपए का बिल भेजा गया। बिजली बोर्ड भोरंज के सहायक अभियंता अनुराग चंदेल ने बताया कि यह बिल तकनीकी कारणों के चलते आया था। शिकायत मिलने के बाद उसे ठीक कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National