बिजली बोर्ड की बड़ी लापरवाही; कारोबारी को भेजा 2 अरब का बिल
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां भोरंज तहसील के गांव बेहड़वी जट्टा में सीमेंट की ईंटें बनाने वाले कारोबारी आशीष धीमान को बिजली बोर्ड ने 2 अरब 10 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया, जिससे उनका गहरा धक्का लगा है। पहले उनका बिल महज 4-5 हजार रुपए आता था।
आशीष धीमान ने बताया कि 9 जनवरी को उन्हें जो बिल मिला, वह उनकी समझ से बाहर था। वह तुरंत बिजली बोर्ड के ऑफिस पहुंचे और 5 घंटे के अंदर बोर्ड ने तकनीकी खामी बताते हुए बिल को ठीक कर दिया गया। इसके बाद उन्हें केवल 4047 रुपए का बिल भेजा गया। बिजली बोर्ड भोरंज के सहायक अभियंता अनुराग चंदेल ने बताया कि यह बिल तकनीकी कारणों के चलते आया था। शिकायत मिलने के बाद उसे ठीक कर दिया गया है।