Data leak : अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक , हैकर्स ने किए 995 करोड़ पासवर्ड लीक

  1. Home
  2. Breaking news

Data leak : अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक , हैकर्स ने किए 995 करोड़ पासवर्ड लीक

data leak


साइबर सुरक्षा का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अक्सर सुनने में आता है कि किसी कंपनी का डेटा लीक हो गया। ऐसे में एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक हुआ है। लगभग 995 करोड़ पासवर्ड लीक हो गए हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह पासवर्ड लीक अब तक का सबसे बड़ा लीक है। 
फोर्ब्स के अनुसार, ObamaCare नाम के हैकर ने 995 करोड़ पासवर्ड लीक कर दिए हैं। यह जानकारी गुरुवार को Rockyou2024 रिपोर्ट में सामने आई है। Rockyou2024 के मुताबिक, दुनियाभर में सिंगल स्तर पर इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड लीक हुए हैं और जो पासवर्ड लीक हुए हैं, उनमें से कई अभिनेताओं की डिटेल भी शामिल है। 
साइबरन्यूज के मुताबिक, Rockyou2024  ने बताया है कि कई अभिनेताओं का पासवर्ड कई ऑनलाइन अकाउंट पर अवैध एक्सेस लेने के बाद हासिल किया है। इसमें कई कर्मचारियों का डेटा भी लीक हुआ है। इनमे कई पासवर्ड पुराने और नए डेटा लीक की मदद से यह जानकारी हासिल की गई है। इस मिले-जुले डेटा लीक के साथ ही ईमेल एड्रेस और कई लॉगइन जानकारी भी लीक हुई है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Rockyou2024 ही व्यक्तियों की पहचान चुराने और आर्थिक अपराध के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। मगर ऐसा पहली बार हुआ है कि Rockyou2024 का हाथ पासवर्ड लीक में आया है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि इससे पहले हैकर्स ने 8.4 बिलियन प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड लीक किए हैं। 
 साइबर सुरक्षा के लिए कई सारे काम किए जा रहे हैं। यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से यह पूछा है कि साइबर हाइजिन के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। यूजीसी ने साइबर हाइजिन के मसले पर वेबिनार में यह जानकारी मांग थी। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी साइबर अपराधों में छात्रों को बचाने के लिए समूह के स्तर पर जागरुकता अभियान का अधिक से अधिक प्रचार करना है। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National