NEET 2024 : बिहार के छात्र ने दिया कबूलनामा , एक रात पहले रटवाया गया था पेपर

  1. Home
  2. Breaking news

NEET 2024 : बिहार के छात्र ने दिया कबूलनामा , एक रात पहले रटवाया गया था पेपर

neet


नीट पेपर लीक की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। एक छात्र ने खुद नीट 2024 पेपर लीक की बात कुबूली है। इस छात्र का नाम है अनुराग यादव। जो नीट यूजी 2024 एग्जाम में शामिल हुआ था। वो समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है। अनुराग ने पटना पुलिस को बयान दिया है जिसमें उसका कुबूलनामा है। जिसमें उसने NEET Paper Leak  पूरा मामला सामने रख दिया है। 
राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना में 22 साल के अनुराग ने पुलिस को बताया-
'मैं कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर में जूनियर इंजीनियर हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि कोटा से वापस आ जाओ। नीट एग्जाम की सेटिंग हो गई है। मैं कोटा से वापस आ गया। मेरे फूफा 4 मई की रात मुझे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ आए। जहां मुझे नीट एग्जाम के क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट दिए गए। रात में मुझे उसे रटवाया गया। 'उसने कहा कि 'मेरा नीट एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल था। मैं परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र मुझे रटवाया गया था, वही सारे सवाल सही सही परीक्षा में मिल गए। एग्जाम के बाद अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं।'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National