हरियाणा : टोहाना में BJP कैंडिडेट ने किसानो से मांगी माफ़ी , पंचायत में जोड़े हाथ

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : टोहाना में BJP कैंडिडेट ने किसानो से मांगी माफ़ी , पंचायत में जोड़े हाथ

bjp


हरियाणा में फतेहाबाद के टोहाना से BJP उम्मीदवार पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने शुक्रवार को किसानों से माफी मांगी। किसानों की पंचायत में पहुंचे बबली ने किसान नेताओं को माफीनामा सौंपा और हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी।
12 मार्च को जब भाजपा-JJP की गठबंधन सरकार में बबली पंचायत मंत्री थे तो विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी किसानों से धक्कामुक्की हो गई थी। जिस मामले में किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए।
बबली ने भरोसा दिलाया कि वे सभी केस रद्द करवा देंगे। वहीं किसानों ने कहा कि बबली को किसानों को धक्के मारने और पर्चे रद्द कराने में माफी दी गई है। उनका चुनाव में कोई समर्थन नहीं होगा। भाजपा का विरोध आगे भी जारी रहेगा।
आज शुक्रवार को हुई किसान पंचायत के बाद देवेंद्र बबली ने कहा कि किसान संगठनों से हुई बैठक में कुछ मसले हल किए गए। मैं किसान का ही बेटा हूं और जो शब्द उनके किसानों को अच्छे नहीं लिए, वो वापस लेते हैं और माफी मांगते हैं। किसानों की पीड़ा उनसे अच्छा और कोई नहीं जान सकता। मैं यह नहीं जता पाया कि मैं उनके साथ हूं। उनके खिलाफ जो सारे मुकदमे हैं, रूटीन प्रोसेस के बाद वे खारिज हो जाएंगे।
इस मामले में किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है। उसे हराने को एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। देवेंद्र बबली ने 12 मार्च को जाखल में सवाल पूछ रहे किसानों को धक्के मारे और उन पर मुकदमे बनवाए। इस मामले में आज बबली ने पंचायत में माफी मांगी है, पंचायत में बड़े-बड़े मसले सुलझ जाते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बबली को समर्थन होगा। किसान अपना विरोध जारी रखेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National