जींद : जुलाना में बीजेपी कैंडिडेट को मारा धक्का ; भूपेंद्र हुड्डा ने किया मतदान
जींद के अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक पर कुछ लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी भी मौके पर पहुंचे। कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध किया और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में बूथ कैप्चरिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन कैप्टन योगेश बैरागी का कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की जरूर की है। योगेश बैरागी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग यहां बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद ही वह यहां पहुंचे थे। यहां कुछ मतदाताओं ने कहा कि भाजपा के लोग ही बूथ कैप्चरिंग का प्रयास कर रहे हैं। लोगों को वोट भी डालने नहीं दिया जा रहा है। अपनी मर्जी से भाजपा के लोग वोटिंग करवा रहे हैं। एक युवक ने कहा कि उनके पिता के साथ भी उनको जाने नहीं दिया जा रहा है। यह बुजुर्ग व्यक्ति है। लोगों ने भाजपा पर यहां लोकतंत्र की हत्या करने के भी आरोप लगाए हैं। लोगों ने कैप्टन योगेश बैरागी से कहा कि आप यहां से चले जाओ।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में अपना वोट डाला।
#WATCH | Former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Singh Hooda along with his son Deepender Hooda and family members arrives at a polling booth in his native village Sanghi, Rohtak
— ANI (@ANI) October 5, 2024
Bhupinder Singh Hooda is Congress candidate from Garhi Sampla-Kiloi. pic.twitter.com/bmn64uh6Ot