गुरुग्राम : राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की समीक्षा में होगी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक
हरियाणा के गुरुग्राम में विधानसभा चुनाव का एलान होते ही बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक लेकर प्रदेश पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में शरीक होने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली शामिल होंगे।
शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक अहम बैठक लेंगे। हालांकि बैठक में बीजेपी के कई राज्यों के अध्यक्ष व संगठन महामंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही प्रदेश में बीजेपी तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक मारे इसको लेकर वह अकेले में बड़ौली अन्य नेताओं से मंत्रणा करेंगे।