BJP : बीजेपी ने अमेरिका को छोड़ बाकी सभी देशो को भेजा न्योता
भारतीय जनता पार्टी ने दस देशों के अठारह राजनीतिक दलों के नेताओ को पार्टी के चुनाव प्रचार को देखने के लिए आमंत्रण दिया। सभी प्रतिनिधिमंडल को पूरी चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ बीजेपी के चुनाव अभियान और रणनीतियों के बारे में भी बताया जाएगा।
know bjp Campaign
भारतीय जनता पार्टी ने यह कार्यक्रम 'बीजेपी को जानें (KNOW BJP)' कैंपेन के तहत किया है। इसका उद्देश्य पार्टी को ज्यादा से ज्यादा विस्तार देना है। विभिन्न देशों के करीब 70 मिशन प्रमुखों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी कई देशों का का दौरा भी किया है। इस आउटरीच प्रोग्राम के तहत नेपाल के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड को भी भाजपा हेडक्वार्टर में बुलाया गया था। हाल में संपन्न हुए विधानसभा विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी 4-5 विदेशी प्रतिनिधियों को अलग-अलग जगह चुनाव प्रचार को दिखाने के लिए ले गई थी।
अमेरिकी पार्टियों को नहीं बुलाए जाने पर बीजेपी के एक नेता ने कहा कि अमेरिकी पार्टियां एक तो अपने राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त हैं। इसके अलावा, अमेरिकी पार्टियों का स्ट्रक्चर भारत या यूरोपीय देशों की पार्टियों की तरह नहीं है। इसलिए अमेरिका की राजनीतिक पार्टियों को बुलावा नहीं भेजा गया है।