उत्तर-प्रदेश : प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या , वारदात को अंजाम देने के बाद केमिकल से जलाया शव
अयोध्या में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। शव को केमिकल से जलाया, फिर खंडहर में फेंक दिया। युवती की मां को फोन किया। कहा कि तुम्हारी बेटी की लाश रेलवे स्टेशन के पास पड़ी है। उसे ले जाओ।
मां तुरंत अयोध्या पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आसपास सर्च किया। डाक बंगले के खंडहर में युवती की लाश बरामद हुई। शव का हाथ और पैर ही बचा है। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था।
मृतका की शिनाख्त सविता (21) साल के तौर पर हुई है। वह अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। SSP राजकरण नय्यर ने कहा- युवती के पूर्व प्रेमी दिलीप ने उसकी हत्या की। ब्रेकअप के बाद वह फिर से संपर्क में आया। बदला लेने के लिए हत्या की। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मां ने बताया
युवती की मां ने बताया कि मुझे एक फोन आया था, उसने कहा- तुम्हारी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। पुलिस ने महिला से पूछा कि बेटी घर कब से नहीं आई? महिला ने बताया कि 24 तारीख से लापता है। हम रिश्तेदारी में बेटी को ढूंढ रहे थे। लेकिन, उसका अता-पता नहीं चला।
इसके बाद हमारे पास फोन आया। मुझे मेरी बेटी लौटा दीजिए। पुलिस ने जब महिला से पूछा कि क्या गुमशुदगी दर्ज कराई थी? इस पर महिला ने कहा- नहीं। पुलिस महिला को लेकर गोसाईंगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। पुलिस ने सर्च किया तो खंडहर में तब्दील डाक बंगले में युवती की लाश मिली। शव बुरी तरह जल चुका था। महिला ने शव की शिनाख्त बेटी सविता के तौर पर की।
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि शव का हाथ और पैर ही बचा है। बाकी पेट से सीने तक का हिस्सा बिल्कुल खत्म था। उसमें कपड़ा भरा था। सिर का भी पता नही था। ऐसा लग रहा था जैसे उसे जलाया गया हो या फिर शव को गलाने के लिए किसी केमिकल का प्रयोग किया गया हो। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने क्राइम सीन से कई एविंडेस कलेक्ट किए। DNA सैंपल लिया।