गोहाना : जमीनी विवाद के चलते दो भाइयो पर कस्सी और रॉड से किया हमला
बुटाना गांव में खेत की जमीन की पैमाइश को लेकर हुई कहासुनी में दो चचेरे भाइयों की कस्सी व रॉड से पिटाई की। बुटाना गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 18 जुलाई को जमीन की पैमाइश को लेकर उनकी मोनू व उसके परिवार के साथ कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह 19 जुलाई को अपने चाचा के लड़के नरेंद्र के साथ अपने खेत में गया था।
जब वह खेत में पानी का बांध लगाकर नरेंद्र की बाइक पर बैठकर चलने लगा तो उसी समय तीन बाइकों पर मोनू, विक्की, सोनू, मोनू सागड़, दीपक व 2-3 अन्य युवक वहां आए। युवकों ने आते ही उसका रास्ता रोक लिया और उस पर कस्सी से वार किया। इसके बाद जब नरेंद्र उसे छुड़वाने लगा तो उसके हाथ पर भी कस्सी से चोट मारी। इस पर उसने बचाव के लिए शोर मचाया तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।