उत्तर प्रदेश : बसपा ने तोड़ा सपा के साथ गठबंधन , मायावती ने बताई वजह

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर प्रदेश : बसपा ने तोड़ा सपा के साथ गठबंधन , मायावती ने बताई वजह

bsp


उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को चुनाव संघर्ष और एजेंडे को लेकर बुकलेट बाटी गई। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा यह दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में गठबंधन करने के बावजूद महज पांच सीटें मिली तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती का फोन उठाना बंद कर दिया था।
बुकलेट में मायावती ने लिखा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो सपा को पांच और बसपा को 10 सीटें मिली। इस वजह से दुःखी होकर बसपा से आगे संबंध बनाए रखना तो दूर सपा मुख्य अखिलेश यादव ने मेरा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का फोन भी उठाना बंद कर दिया था। पार्टी को अपना स्वाभिमान बरकरार रखते हुए सपा से अलग होना पड़ा। इस बुकलेट में सपा के साथ दोनों बार हुए गठबंधन और उसे टूटने की वजह बताई है।
बसपा के द्वारा दी गई इस बुकलेट में साफ किया गया है कि सपा से दोबारा 2019 में गठबंधन क्यों किया? लिखा है कि यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश ने अपनी पार्टी की पिछली गलतियों को भुलाकर फिर से गठबंधन करने का एक और मौका देने की बात कही थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National