कानपूर : बस ने गर्भवती फीमेल डॉग को कुचला, पेट फटा निकले 6 बच्चे , ड्राइवर ने दी धमकी
कानपुर में तेज रफ्तार बस ने एक गर्भवती फीमेल डॉग को रौंद दिया। फीमेल डॉग का सिर और पेट फट गया। उसके पेट से 6 बच्चे बाहर आ गए। आंतें सड़क पर बिखर गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर बस रुकवाई। ड्राइवर से विरोध जताया तो वह उल्टा लोगों को धमकाने लगा।
ड्राइवर ने कहा कि एक कुत्ता ही तो मरा है। ज्यादा मत बोलो, वरना तुम लोगों पर भी बस चढ़ा देंगे। ज्यादा नेता मत बनो, यहां से जाओ। इसके बाद ड्राइवर बस लेकर चला गया। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
वहां रहने वाले विवेक ने बताया कि बस ड्राइवर ने अपनी गलती नहीं मानी। उसने कहा कि जो करना है कर लेना। इस दौरान उसने बीड़ी जला ली और धमकी देते हुए कहने लगा- गर्मी न दिखाओ। खूब वीडियो बना लो। गाली देते हुए कहा कि ज्यादा कलाकारी दिखा रहे हो। यहीं खड़े रहो, अभी आकर बताता हूं। फिर वहां से भाग निकला।
एसीपी कल्याणुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि एनजीओ संचालक की तहरीर पर बस ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। जल्द बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्राइवर ने कहा कि एक कुत्ता ही तो मरा है। ज्यादा मत बोलो, वरना तुम लोगों पर भी बस चढ़ा देंगे। ज्यादा नेता मत बनो, यहां से जाओ। इसके बाद ड्राइवर बस लेकर चला गया। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
वहां रहने वाले विवेक ने बताया कि बस ड्राइवर ने अपनी गलती नहीं मानी। उसने कहा कि जो करना है कर लेना। इस दौरान उसने बीड़ी जला ली और धमकी देते हुए कहने लगा- गर्मी न दिखाओ। खूब वीडियो बना लो। गाली देते हुए कहा कि ज्यादा कलाकारी दिखा रहे हो। यहीं खड़े रहो, अभी आकर बताता हूं। फिर वहां से भाग निकला।
एसीपी कल्याणुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि एनजीओ संचालक की तहरीर पर बस ड्राइवर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। जल्द बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।