जम्मू : श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी , 22 लोगो की मौके पर हुई मौत , क्रेन से निकाले शव

  1. Home
  2. Breaking news

जम्मू : श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी , 22 लोगो की मौके पर हुई मौत , क्रेन से निकाले शव

jammu kashmir


जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर क्षेत्र के टूंगी मोड़ में वीरवार को 91 श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। हादसा चालक के नियंत्रण खोने से हुआ बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल 57 श्रद्धालुओं को जम्मू मेडिकल कॉलेज व 12 अन्य का इलाज अखनूर के उपजिला अस्पताल में जारी है। उत्तर प्रदेश के हाथरस से निकली यह बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिवखोड़ी के लिए जा रही थी। श्रद्धालुओं ने भोले बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन करने थे। घायलों से मिली जानकारी के अनुसार वह सब मंगलवार को हाथरस से निकले थे। बुधवार को कुरुक्षेत्र में रुकने के बाद शाम को आगे रवाना हुए। जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के चूंगी मोड़ क्षेत्र में सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि शवों को गहरी खाई से ऊपर लाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत हुई हैं। ऐसे में शवों को गहरी खाई से ऊपर सड़क पर लेने बचाव में लोगों के लिए बड़ी चुनौती थी। इसमें क्रेन के आगे एक बॉक्स नुमा लोहा का जंगला लगाया जो चारों तरफ से बंद था। उसमें रखकर एक समय पर दो तीन शवों को ऊपर लाया गया।
जंगला नूमा इस बॉक्स को क्रेन के ऊपरी हिस्से चारों तरफ अच्छे से बांधा गया था। इसके बाद क्रेन की मदद से उसे नीचे उतरा फिर उसमें शवों को रखकर ऊपर लाया गया। बचनाव में बड़े-बड़े रस्सों का भी इस्तेमाल किया गया, जिनकी मदद से एसडीआरएफ और पुलिस जवान गहरे खाई में उतरे।
बचाव अभियान स्थानीय लोगों का भी अहम योगदान रहा। जिस स्थान से बस नीचे खाई में गिरी थी वहां से नीचे खाई तक पैदल जाना काफी कठिन है। इसके लिए अधिकारियों ने क्रेन में बॉक्स लगाकर शवों को ऊपर लाने का फैसला किया । इसके बाद शव को एम्बुलेंस से जीएमसी जम्मू लाया गया।
घटना स्थल पर अफरा- तफरी का माहौल था। स्थानीय लोगों का कहना था की जिस स्थान पर सड़क हादसा वहां सड़क हादसा होने की संभावना सिर्फ चालक की गलती से हो सकता है। बस चालक मोड़ काटने की बजाय सीधे आगे चला गया, जिसके कारण बसे गहरी खाई में जा गिरी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National