गोहाना : धनाना में गांव के ही युवक ने घर बुलाकर की मारपीट , बंधक बनाने का किया प्रयास
गांव धनाना के दिनेश ने गांव में टायर पेंचर की दुकान कर रखी है। उसने बरोदा थाना की पुलिस को बताया कि वह दुकान पर काम कर रहा था। उसी समय गांव सुनील आया और उसे अपने घर किसी काम के बहाने ले गया। वहां पर सुनील व तीन लोगों ने उसे गाली देनी शुरू कर दी। विरोध किया तो उससे मारपीट की गई। उसे बंधक बनाने का प्रयास किया गया। उसे एक ग्रामीण ने छुड़वाया और नागरिक अस्पताल जाकर उपचार कराया। वहां से उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।